क्लिनिक में घुसकर महिला डाक्टर पर किया चाकू से प्रहार, हालत गंभीर



Reported by: Up Times Live Team

नई दिल्ली: टैगोर नगर एक्सटेंशन इलाके में महिला डॉक्टर को उसके घर में घुसकर एक युवक ने चाकू से गोद दिया। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

महिला डॉक्टर के किरायेदार ने पुलिस को सूचना दी। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि घायल डॉक्टर 40 वर्षीय डॉ. सांगय भूटिया परिवार के साथ टैगोर गार्डन इलाके में रहती है।

वहीं इमारत के भूतल पर वह हेयर एंड सेंसेज नाम से क्लीनिक चलाती हैं। 30 सितंबर की दोपहर एक शख्स क्लीनिक में आया। कुछ देर रुकने के बाद डॉक्टर के पास जाने के लिए आरोपी का नंबर आया। डॉक्टर के पास पहुंचते ही आरोपी शख्स ने हमला कर दिया

पीड़िता का शोर सुनकर किरायेदार पहुंचा:-

महिला डॉक्टर जान बचाने के लिए सीढ़ियों से आवास की ओर भागी। इस दौरान आरोपी ने उन्हें पकड़कर खींच लिया और चाकू से करीब तीन वार किए और फरार हो गया। शोर सुनकर वहां रहने वाला उनका किराएदार मौके पर आया। उसने डॉक्टर को घायल अवस्था में देखकर पुलिस को फोन किया। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस उनका बयान दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी और डॉक्टर एक दूसरे को पहले से पहचानते थे। पुलिस ने हत्या का प्रयास में केस दर्ज कर क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है। पुलिस आरोपी की पहचान के प्रयास में लगी है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?