Reported by: Amit Yadav & Pradeep Kumar
Edited by: Ravi Pratap Bansal
कोटा/महराजगंज संवाददाता: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय युवक तनवीर खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह महराजगंज के घुघली का रहने वाला था। तनीवर के पिता ने बैंक से कर्ज लिया था और कर्ज चुकाने को लेकर बैंक से कई नोटिस आ चुके थे। पिता मोहम्मद हुसैन का आरोप है कि बैंक के दबाव में बेटे ने खुदकुशी की है।
कोटा के पुलिस उपाधीक्षक खीवसिंह राठौड़ ने गुरुवार को बताया कि तनवीर खान किराये पर यहां अपने पिता और छोटी बहन के साथ रह रहा था। बुधवार दोपहर शव कमरे में लटका मिला। घटना के वक्त उसके पिता व बहन वहां नहीं थे। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तनवीर को हाल में अच्छे वेतन के साथ निजी नौकरी की पेशकश हुई थी। लेकिन पिता ने उसे नौकरी करने से मना कर दिया था।
कोटा से शव आने के बाद परिजनों में कोहराम, पूरा मामला:-
घुघली क्षेत्र के ग्राम मटकोपा निवासी एक युवक ने कोटा में खुदकुशी कर ली है। वह अपने पिता के साथ कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पंखे से लटककर उसने अपनी जा दे दी है। गुरुवार को शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। शव को घुघली स्थित बैंक के सामने रोककर परिजनों ने आक्रोश जताया।
मटकोपा निवासी मोहम्मद हुसैन गांव में सरसो के तेल की फैक्ट्री लगाने के लिए एक बैंक से लोन लिए थे। कोरोना संक्रमण के दौरान फैक्ट्री बंद हो गई। इसके बाद वे पैसा कमाने तथा बैंक का कर्ज चुकाने के लिए व्यवस्था में कोटा अपने एक लड़के तथा लड़की को लेकर चले गए। वहां एक कोचिंग सेंटर में बतौर कोच नौकरी ज्वाइन की और बेटा तनवीर खान (19) वहां नीट की तैयारी में कोचिंग करने लगा। मोहम्मद हुसैन के पास उनके अनुसार बैंक द्वारा ऋण चुकाने का संदेश बार-बार जाता रहता था। उन्होंने कुछ पैसा भुगतान भी किया था। बेटे द्वारा खुदकशी कर लिए जाने के बाद शव को लेकर मोहम्मद हुसैन घर पहुंचे तथा शव को अपने परिजनों के साथ लेकर स्टेट बैंक घुघली लाकर बैंक कर्मियों के प्रति आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा दबाव बनाए जाने से आहत होकर ही उनके बेटे ने जान दी है। सूचना पर पुलिस बैंक पर पहुंची। एसओ नीरज राय तथा एसआई भगवान बक्स ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। पुलिस कर्मियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजवाया।
