
Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 17 December, 2024 (Tuesday, 9:12am)IST
गोरखपुर: सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई मांगें रखीं। कहा कि भारतीय वायुसेना की ओर से एप्रन के विस्तार का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक समय में केवल एक बड़ा जहाज खड़ा हो सकता है। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एक नए सिविल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जल्द से जल्द समझौता और 24 घंटे उड़ानों की सुविधा दिलाने की मांग की। उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया कि भारतीय वायुसेना हरी झंडी दिखाते हुए एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमान संचालन की सुविधा प्रदान करे, जिससे गोरखपुर एयरपोर्ट का उपयोग बढ़ सके। इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
सांसद रवि किशन ने कहा कि मोदी-योगी सरकार के नेतृत्व में गोरखपुर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पहले गोरखपुर एयरपोर्ट से केवल एक-दो उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन अब यहां से 16 फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार होने से शहर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मजबूत होगी। बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। रक्षा मंत्री ने सांसद की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।