Reported by: Amit Yadav and Girjesh Kumar Gupta
Edited by: Adarsh Tripathi
कुशीनगर/देवरिया: बिजली गिरने से कुशीनगर और देवरिया में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि बस्ती की एक किशोरी सहित 11 लोग झुलस गए। मृतकों में चार कुशीनगर और तीन देवरिया के रहने वाले थे। वहीं, महराजगंज में आंधी में पेड़ की डाल गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। हादसे शनिवार रात और रविवार को हुए।
कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पांस साल का बालक अरुण विश्वकर्मा पुत्र विवेक विश्वकर्मा रविवार को अपनी छत पर खेल रहा था। बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पचपेड़ा गांव की तीन अधेड़ महिलाएं सुभावती देवी, हदीसुन्निशा और मंजू देवी बकरी चराने गई थीं। बिजली की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
वहीं, देवरिया के रुद्रपुर के एकौना क्षेत्र के हड़हा गांव में पंकज यादव (18), बरहज के ग्राम बारादीक्षित में प्राद सोनकर (16) और सलेमपुर क्षेत्र के मझौलीराज स्थित कल्यानी के रहने वाले संदीप यादव (20) की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं 10 लोग झुलस गए।
इसके अलावा महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया टोला पटखौली में रविवार को आंधी व बारिश के दौरान पीपल पेड़ की डाल गिरने से उसके नीचे दबकर सुदामा राजभर (65) की मौत हो गई।
प्रदेश सरकार ने शोक जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि वितरित करने और घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
