Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 20 November, 2024 (Wednesday, 9:57pm)IST
कुशीनगर: कुशीनगर में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सीआरएम की तीन टीम बुधवार को पहुंच गई। सीआरएम टीम में शामिल लोगों का हेतिमपुर टोल प्लाजा पर पर देर शाम इनका स्वागत किया गया। सीआरएम टीम ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के साथ बैठक की है। सीआरएम से जुड़े तीन टीमों में शामिल यह लोग जनपद के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे।
इसमें 20 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली देवतहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा 21 नवंबर को जिला संयुक्त चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज और पुरुष एवं नेत्र चित्रकला पडरौना समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा का निरीक्षण किया जाना है।
22 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवरही का निरीक्षण की जाएगी। जबकि 23 नवंबर को कामन रिव्यू मिशन सीआरएम की टीम वापस हो जाएगी। कुशीनगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सालय के निरीक्षण करने आई सीआरएम की टीम से कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सीआरएम के तरफ से सब कुछ ठीक-ठाक निरीक्षण में पाए जाने के लिए पहले से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया अपने पूरे स्वास्थ्य महकमा के साथ पहले से ही लगे हुए हैं।
बताते चले की कॉमन रिव्यू मिशन सीआरएम की टीम जनपद मे संचालित प्राइवेट हास्पिटलों, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं यह टीम ने दवा वितरण कक्ष, लेबर रुम,ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर आदि का निरीक्षण करने के बाद जननी सुरक्षा योजना,परिवार कल्याण,एम्बुलेंस सेवा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर,मातृ वंदन योजना आदि की बिंदुवार जांच कर सकती है।