कार की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत

अमित यादव संवाददाता।

महराजगंज आनन्दनगर कार की – चपेट में आने से अज्ञात साइकिल सवार वृद्ध की हुई मौत, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस। बताया जाता है कि गुरुवार को दिन में तीन बजे के लगभग गोरखपुर – सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के – बनकटी अस्पताल से दों सौ मीटर दक्षिण में स्थित (यार्ड) के सामने अज्ञात साइकिल सवार वृद्ध को एक कार ने असावधानी पूर्वक घटना को – कारित कर दिया जिससे उक्त वृद्ध – गंभीर रूप से घायल तथा साइकिल – क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क की गिट्टियां – उखड़ी हुई है जिससे हादसा अधिक हो रहा हैं, निर्माणधीन सड़क पर कई जगहों पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां छोड़ दिया गया है जो हादसे को न्योता दे रहा हैं, कार्यदाई संस्था के इस –

लापरवाही के कारण वाहन चालकों को वाहन लेकर सड़क पर चलना मुश्किल भरी सफर हों गई हैं घटना के बाद कार स्वामी व चालक मौके से फरार हो गए। लोगों की मदद से घायल वृद्ध को सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत्यु घोषित कर दिया। उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि मृतक वृद्ध का शिनाख्त नहीं हो पाया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस दुघर्टना में कारित कार को थाने पर लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?