Reported by: Up Times Live Team
लखनऊ: प्रदेश में अनुसूचित जाति की जमीनों को बेचने की अनुमति अब ऑनलाइन दी जा सकेगी। राजस्व परिषद ने https//bor.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही तय सीमा से अधिक खरीदी गई जमीनों को विनियमित करने की अनुमति भी अब ऑनलाइन दी जा सकेगी।
सचिव एवं आयुक्त राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। यह अनुमति 45 दिनों में देने की समय-सीमा तय की गई है। डीएम अब ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही इसकी अनुमति देंगे।
मोबाइल से आवेदन पर नंबर पंजीकरण जरूरी
आवेदनकर्ता मोबाइल से आवेदन करना चाहता है तो उस नंबर को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद ओटीपी आएगा। इसे भरने के बाद फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होगी। एसडीएम आवेदन को जांच रिपोर्ट डीएम को अग्रसारित करेंगे।
