Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 23 March, 2025 (Sunday, 11:52pm)IST
महराजगंज/चौक: जिले के चौक थाना क्षेत्र के दरहटा गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
निचलौल थाना क्षेत्र के कोहड़वल निवासी शिक्षक प्रेमकिशन निषाद का बेटा उत्सव निषाद अपने चचेरे भाई प्रशांत को बाइक से लेकर महराजगंज में आयोजित एनसीसी की परीक्षा में सम्मिलित कराने जा रहा था। जब वे दरहटा गांव के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित पिकअप से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
इस भीषण हादसे में उत्सव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रशांत को अस्पताल भेजा। वहीं, उत्सव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस हादसे के बाद कोहड़वल गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उत्सव की मृत्यु से पिता प्रेमकिशन निषाद समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे प्रेमकिशन निषाद के शिक्षक साथियों और स्थानीय लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश की। चौक थाना अध्यक्ष रामचरण सरोज ने बताया कि पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।