
Reported by: Virendra Singh Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 2 March, 2025 (Sunday, 4:40pm)IST
महराजगंज/बृजमनगंज (धानी): जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खड़खड़िया पुल से ग्राम सभा कानापार, धानी बाजार निवासी राजन पासवान पुल से राप्ती नदी में कूदकर छलांग लगा दिया था । पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद राप्ती नदी में मृत शरीर को पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक राजन पासवान पुत्र गणेश ग्राम सभा कानापार धानीबाजार थाना बृजमनगंज का निवासी था । जो विगत दो दिन पहले धानीबाजार खड़खड़िया घाट के पक्के पुल के ऊपर से छलांग लगा लिया था । पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीमें खोजबीन के लिए लगायी गयी थी । काफी खोजबीन के बाद मृतक का शव राप्ती नदी से रविवार को दिन में लगभग 3 बजे निकाला गया । घटनास्थल पर परिजनो के अलावा काफी लोगो की भीड़ लगी रही । पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि धानी के खड़खड़िया घाट पर बने पक्के पुल पर जाली नहीं लगने से आत्महत्या के मामले के तेजी से बढती जा रही है । यहां हमेशा इस तरह की घटनाएं विकराल रूप धारण कर रही है । यहां प्रशासन के किसी अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की निगाहे क्यो नही पड रही पड़ रही है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटनास्थल पर राहगीरों तथा ग्रामीणों का भारी मात्रा में ताता लगा रहा। पुलिस चौकी धानी के चौकी इंचार्ज ने शव को अपने कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर प्रदीप कुमार सिंह ,अरविन्द कुमार यादव, नवनीत कुमार, आपदा मित्र वीरेंद्र सिंह यादव , ग्राम प्रधान संजय सहानी, जिला पंचयात सदस्य प्रतिनिधि राहुल शर्मा उपस्थित रहे।