देवरिया सीएमओ डॉ राजेश झा जी से मिलकर उनके कार्यालय के विभिन्न कमरों में बैठ रहे हैं दलालों से अवगत कराया गया और इससे निपटने के लिए विभिन्न कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु मैंने कहा उन्होंने तत्काल सुझाव को ना सिर्फ मानना बल्कि बाबू को बुलाकर टाइप कर जगह-जगह चिपकाने के लिए भी बोला अनावश्यक व्यक्ति कार्यालय में ना बैठे |
खैर यह अलग विषय है लेकिन असली परीक्षा तो सीसीटीवी कैमरा और उसकी मॉनिटरिंग है क्योंकि साहब ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर कमरे में कैमरा लगाना संभव नहीं है और ना ही मॉनिटरिंग इसलिए चुनिंदा कमरों में लगेगा अब देखना होगा कि किन-किन कमरों में लग रहा है और उसकी मॉनिटरी किस तरह से हो रही है क्योंकि सीएमओ कार्यालय दलालों का अड्डा हो गया है और पूरे जिले की जनता सीएमओ कार्यालय से त्रस्त है |
ऐसे में हफ्ते भर देखते हैं सीएमओ साहब के चेंबर में तो कैमरा है उन्होंने खुद दिखाया, लेकिन दलालों को पनाह देने वाले, फर्जी नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों को संचालित कराने वाले क्या कैमरे की जद में रहेंगे और क्या दलाल चिन्हित किए जाएंगे…?
क्योंकि जनता पहचानती हैं |
