रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अगले हफ्ते उत्तर भारत में बारिश की भविष्यवाणी की। विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है।
मौसम में यह बदलाव पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में होने की संभावना है। उन्होंने कहा सर्दी 23 जनवरी से बढ़ेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी। मैदानी इलाकों में बारिश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल तथा उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।