इंटर लाकिन सड़क घटिया सामग्री से निर्माण का बेस बुनियाद भर भरा कर गिर गई

वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट महराजगंज

धानीबाजार महराजगंज ।ब्लाक धानी के ग्राम सभा रामपुर में इन्टरलाकिग सड़क में घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।जिससे सड़क निर्माण का बेस बुनियाद भरभरा कर गिर गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक धानी के ग्राम सभा रामपुर में जोखन के घर से सोमन के घर तक बन रहे इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण में खुलेआम घटिया सामाग्री सेमा ईट बालू की मात्रा अधिक लोकल सीमेंट के प्रयोग होने से सड़क निर्माण के पहले ही सड़क के किनारे बना बेस बुनियाद भरभरा कर गिर गया ।जो सड़क निर्माण के मानक विहीन होने का पोल खोल रही है ।क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किसी टेक्निकल एजेन्सी से जांच करने की मांग किया है ।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?