आपदा मित्रों श्रावस्ती जिले के जमुनहा तहसील की बैठक संपन्न हुई ।



वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट धानी महराजगंज उत्तर प्रदेश


आपदा मित्र एकता मंच उत्तर प्रदेश 29/9/2023को लखनऊ चलो अभियान को लेकर श्रीवस्ती जिले के के जमुनहा तहसील की बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता रामकिशुन यादव ,संचालन गोकुल प्रसाद यादव जी, के द्वारा संपन्न हुई इस बैठक में प्रदीप कुमार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कुशवाहा प्रदेशसचिव, वीरेन्द्र सिंह यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी , राजेन्द्रमौर्य,, उमाशंकर यादव, रामदीन यादव, सर्वेश वर्मा, अर्पित सिंह, हरीश, सुशीला, लालजी यादव रोहित यादव, रविप्रकाश यादव रामसिंह गुप्ता, अखिलेश,अरमान सलामीन, संजय, राजाबाबू, नीरज,असीम विपिन कुमार, दिनेशयादव, सुरेशयादव, राजेश कुमारयादव, गंगेशयादव, आकाश, अभिषेक, पवन कुमार, प्रकाश , अरविन्द, सतगुरुयादव, पेशकरयादव, अर्जूनवर्मा, संदीपयादव, बलीराम, नंदकिशोर, सत्यमयादव, जगराम, यादव, अनशुलसिंह आदि लोग मौजूद रहे हैं। जिला व तहसील के पदाधिकारी साथी आपदा मित्र आपदा सखी तमाम साथी उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार,प्रदेश सचिव अखिलेश सिंह कुशवाहा प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे हैं

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?