वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट
लखनऊ चारबाग स्टेशन से आपदा मित्र एकता मंच के आपदा मित्रों पद यात्रा रैली निकलने वाले हैं उसके बाद में इको गार्डन को पहुंच कर अपनी सात सूत्रीय मांग के बारे में धरना प्रदर्शन पर बैठक में प्रदेश सभी जिले के आपदा मित्रो अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री संबोधन मांग पत्र सौंपा ज्ञापन के रूप में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को सौपा आपदा मित्र एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अखिलेश सिंह कुशवाहा प्रदेशसचिवऔर प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र सिंह यादव जानकारी दी सात सूत्रीय मांगों में 1। सरकार द्वारा घोषित 5लाख का बीमा लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपए किया जाए।
2आपदा मित्र और आपदा सखी को उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधनप्राधिकरण का कर्मचारी घोषित करे। 3आपदा मित्र एवम् आपदा सखी को न्यूनतम वेतन 26000रुपया की गारंटी करे।4सभी आपदा मित्र आपदा सखी को स्वास्थ्य बीमा, ई एस आई, पी एफ सहित अन्य सुविधा देकर सामाजिक सुरक्षा का गारंटी करे।5किसी प्रकार की आपदा की सूचना के आदान प्रदान के लिए स्मार्ट फोन प्रदान किया जाए।
6आपदा मित्र और आपदा सखी की सेवा पंजीका निर्मित करे। 7किसी प्रकार की आपदा में फसे व्यक्तियों को निकालने के तहसील स्तर पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए एवम् जाए और समय समय पर प्रशिच्ति किया जाए। आपदा मित्र एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रदेश सचिव अखिलेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश कुमार चौधरी, और प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र सिंह यादव ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शनको प्रदेश के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए मुखमंत्री के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।