Edited by: Amit Yadav
Updated: 6 May, 2025 (Tuesday, 11:02pm)IST
महराजगंज: आज दिनांक 06-05-2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मण्डी समिति के कार्यों का शिलान्यास (लागत 684.26 लाख) तथा 05 परियोजनाओं का लोकार्पण (लागत 352.07 लाख) व उद्यान विभाग की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण (लागत 257.06 लाख) किया गया।
मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम जनपद के बाला जी लान में पहुंच कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी एवं स्टॉल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उनके साथ विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ,अध्यक्ष जिला पंचायत रविकान्त पटेल तथा बीजेपी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मन्त्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे किसान भाई धान-गेहूँ की परम्परागत खेती के साथ-साथ बागवानी, सब्जी एवं फूल की खेती तथा पशुपालन आदि कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा यन्त्र खरीदने पर अधिक से अधिक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा कम जमीन पर मशरूम, हल्दी, औषधीय फसलों की खेती कर हम अपने उपज को विदेशों में भी अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।
मंत्री जी ने कहा कि जनपद बस्ती का गौरजीत आम विदेशों में अधिक दाम में बिक रहा है। हमें अपने ऊपज में बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है। कहा कि जनपद महराजगंज की भूमि अत्यधिक उपजाऊ है। इसमें अपार संभावनाएं है। उन्होंने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि आलू की खेती में ड्रिप सिस्टम का प्रयोग कर ऊपज को बढ़ाया सकता है। इसी प्रकार अन्य फसलों की खेती में भी ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर पैदावार को बढ़ाया जा सकता है।
इससे पूर्व विधायक पनियरा एवं सदर द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा मण्डी परिषद के पात्र लाभार्थियों में चेक वितरण भी किया गया।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सबके प्रति आभार एवं धन्यनाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम सदर रमेश कुमार, जिना उद्यान अधिकारी गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज अधीक्षक उद्यान, उपनिदेशक उद्यान गोरखपुर, अधीक्षक उद्यान पारसनाथ सिंह, मण्डी परिषद गोरखपुर के उप निदेशक सूरज कुमार सहित भारी संख्या में किसान एवं आमजन उपस्थित रहे।