Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 31 March, 2025 (Monday, 11:55pm)IST
महराजगंज: 31 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आज ईद उल फितर के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
डीएम व एसपी ने अपराह्न पनियरा–परतावल मार्ग पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखें और सोशल मीडिया आदि पर सतर्क निगाह रखते हुए किसी भी तरह के अफवाह अथवा भ्रामक खबरों को फैलने से रोकें। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चौक स्थित सोनाड़ी देवी मंदिर में पूजन अर्चन भी किया और शान्ति व मंगल की कामना की।