वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट धानी महराजगंज
धानी ब्लाक महराजगंज, 02अगस्त, 2023, मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के अनुपालन के क्रम में जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त के लिए भारत सरकार ने तिरंगे पर ध्यान केन्द्रित किया था। इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी व देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वालों के परिजनों का सम्मान व उन महान आत्माओं के याद करने के साथ-साथ लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना को विकसित करना है। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत आयोजित मेरी माटी, मेरा देश एक माटी-वन्दनोत्सव है जिसमें भारत की विराट समावेशी सांस्कृतिक विरासत और मातृभूमि के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया जाएगा। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनायें।
जिलाधिकारी ने कहा कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम संबंधित बीडीओ व ईओ के साथ चर्चा कर मेरी माटी, मेरा देश के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु संयुक्त रूप से स्थल का चयन करते हुए सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्थल चयन हेतु 01 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले अमृत सरोवरों को प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 01 और प्रत्येक नगरीय निकाय से न्यूनतम 05 स्थलों का चयन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि स्थल चयन में सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम स्थल आबादी से नजदीक हों और उनतक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग भी हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर झंडा मंच, सेल्फी पॉइंट, दीप स्थल, एक शपथ मंच, शिलापट्ट (शिलाफलकम) का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने उक्त सभी कार्यों को 08 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया। शिलाफलकम 5×3 फ़ीट का लाल बलुआ पत्थर का होगा जिसमें प्रधानमंत्री का संदेश, वीरों को नमन संदेश व स्थानीय वीरों का नाम अंकित किया जाएगा। उन्होंने दीपों व मिट्टी कलश खरीद को 06 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमो हेतु जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम व वार्ड से व्यापक जनभागीदारी को सुनिश्चित करें, ताकि हमारी स्वतंत्रता व देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीरों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता को व्यक्त किया जा सके।
मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत 15 अगस्त को समस्त सहभागी ग्राम पंचायतों व निकायों के खेत/बगीचे/अन्य स्थानों से मुट्ठीभर मिट्टी लाकर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित कलश में संगृहीत किया जायेगा। यहां से मिट्टी कलश यात्रा का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय के लिए 16 अगस्त को होगा, जहाँ 02 कलशों में ग्राम पंचायतों/निकायों से लायी गयी मिट्टी को एकत्रित किया जाएगा। ब्लॉक से 17 अगस्त को मिट्टी-कलश अमृत यात्रा जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी, जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां पर ब्लाकों से एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर/राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों हेतु भेजा जाएगा। दिल्ली में 29/30 अगस्त को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कर्तव्य पथ के दोनों ओर देशभर से आयी मिट्टी से अमृत वाटिका को तैयार किया जाएगा। इस अमृत वाटिका में देश की स्वतन्त्रता/एकता/अखण्डता के लिए योगदान देने वाले सभी नायकों को समर्पित एक आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका तैयार की जाएगी और वीरों का वंदन करते हुए शहीद/वीर के परिवारजनों के सम्मान किया जायेग। यहां पर 75 दीपों को भी प्रज्ज्वलित किया जाएगा और वीरों को याद करते जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को एक मुट्ठी लेकर पंच- प्रण शपथ दिलाई जाएगी।
इस दौरान व्यक्तिगत अथवा सामूहिक सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाएगा । सेल्फी अपलोड करने के उपरान्त सम्बन्धित व्यक्ति को वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अमृत वाटिका हेतु पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वन एवं पर्यावरण विभाग/पंचायती राज विभाग/ ग्राम्य पंचायत विभाग को रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने वीरों की सूची भी समय से तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि वीर वंदन के तहत उनको या उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जा सके।
ध्वजारोहण दिनांक 15 अगस्त, 2023 को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान का समूह गायन किया जायेगा। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तर्ज पर व्यापक पैमाने सार्वजनिक व निजी भवनों पर पर तिरंगा फहराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर के कार्यक्रम का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि इससे अधिक से अधिक नागरिक जुड़कर अपने स्वतन्त्रता आन्दोलन, भारत माता के वीर सपूतों/स्वतन्त्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों तथा स्वतन्त्र भारत में विकसित होने के पावन लक्ष्य के साथ विभिन्न प्रकार के विकास कार्यक्रमों से जुड़ सकें। प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल-कालेज, उच्च शिक्षा संस्थानों, तकनीकी संस्थानों आदि के छात्रों, युवक/महिला मंगलदल, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, नेहरू युवा केन्द्र आदि के स्वयंसेवकों आदि को कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाये।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के जनपद में सफल आयोजन हेतु सुनियोजित तरीके से पूर्ण सहयोग व समन्वय करते हुए सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें।
जूम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा श्री करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक श्री रामदरश चौधरी, समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
