आगरा में तकनीकी खराबी से मिग- 29 आग का गोला बनकर गिरा, पायलट सुरक्षित 

Reported by: Up Times Live Team 

Updated: 4 November, 2024 (Monday, 7:25pm)IST

आगरा: आगरा में बड़ा हादसा टल गया है। मिग-29 विमान की यहां के एक खेत में आग का गोला बनने के बाद क्रैश लैंडिंग हुई है। विमान के किसी रिहाइशी इलाके में नहीं गिरने बड़ा हादसा हो सकता था। लैंडिंग से पहले ही विमान के पायलट ने कूद कर जान बचाई। घटना कागारौल के सोंगा गांव के पास हुई है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। पायलट को अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अधिकारियों की तरफ से अभी इस बारे में आधिकारिक कोई बयान नहीं आया है। यह नहीं पता चल सका है कि विमान कैसे आग का गोला बन गया।

बताया जाता है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से रूटीन एक्सरसाइज पर उड़ान भरी थी। सेना के सूत्रों के अनुसार घटना की कोर्ट ऑफ इन्वाक्वायरी का आदेश हो गया है। इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एक्स पर बताया गया है कि बारमेड़ में रूटीन नाइट ट्रेनिंग के लिए मिग-29 निकला था। इसी दौरान तकनीकी खामी आ गई। इससे पहले कि विमान गिरता पायलट ने खुद को उससे अलग कर लिया। पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।

लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया है। आग बुझने से पहले तक विमान में धमाके भी होते रहे। इससे लोग विमान के पास जाने से डरते रहे। कुछ लोग बहुत पास तक पहुंच गए थे लेकिन धमाके की आवाज पर पीछे हट गए। खेत में काफी दूरी तक विमान के पार्ट भी बिखरे पड़े रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?