अब जेल में बंदियों से मिलने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी कतार, आनलाईन होगी बुकिंग

 

Reported by: Adrash Tripathi

Edited by: Amit Yadav

 

महराजगंज:जेल में बंदियों से मिलने के लिए जेल प्रशासन द्वारा आनलाईन बुकिंग का सिस्टम शुरू किया जा रहा है जिससे लंबी कतार व इंतजार के समय में इजाफा मिलेगा।

जेल में निरुद्ध बंदियों से परिजन व करीबियों के मुलाकात से जुड़े मामले में एक अच्छी खबर आई है। जेल के बंदियों से मुलाकात के लिए कारागार में सुबह पहुंच अब लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। मुलाकात के लिए परिजनों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। मुलाकात अनुमन्य होने के बाद बुकिंग पंजीकृत हो जाएगी। तय समय पर परिजन जेल पहुंच बिना लंबा इंतजार किए मुलाकात कर सकेंगे। बिना आनलाइन पंजीकरण मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को पहले की व्यवस्था की तरह लाइन लगाकर मुलाकात करनी होगी।

जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि इसके लिए पहले जेल की वेबसाइट ईप्रिजन डॉट एनआईसी डॉट इन को खोलना होगा। वेबसाइट के खुलने पर सामने न्यू विजिट रजिस्ट्रेशन का विंडो खुलेगा। उस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर सामने दो प्रारूप खुलेंगे। इसमें पहले प्रारूप (बायी तरफ) में मुलकाती का विवरण व दूसरे प्रारूप में (दायी तरफ) बन्दी की सूचना भरनी होगी, जिससे मुलाकात की जानी है। दोनों प्रारूप भर जाने पर आने वाले करेक्टर चेकर (कैप्चर कोड) भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके तत्काल बाद दिए गए मोबाइल नम्बर पर बुकिंग नम्बर आ जायेगा।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?