अब एक चिकित्सक का एक ही जगह दिखेगा बोर्ड


रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी।

गोरखपुर : स्वास्थ्य विभाग की सख्ती का असर दिखना शुरू हो गया है। एक से अधिक निजी अस्पतालों में अपना नाम पंजीकृत कराने वाले कुल सात चिकित्सकों ने शनिवार को सीएमओ कार्यालय में दूसरे अस्पताल से नाम वापस लेने के लिए आवेदन किया।

सीएमओ ने एक से अधिक निजी अस्पतालों में अपना पंजीकरण कराने वाले चिकित्सकों को नाम वापस लेने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। उन्होंने कहा है कि 15 दिनों में आवेदन नहीं आए, तो स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से निर्णय लेते हुए एक से अधिक नर्सिंग होम से पंजीकृत डॉक्टर का पंजीकरण निरस्त कर देगा। उल्लेखनीय है कि भटहट के सत्यम नर्सिंग होम में डॉक्टर की ओर से किराए पर दी गई डिग्री के पर्दाफाश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों के पंजीकरण की जांच कराई।

जांच में 153 ऐसे डाक्टर मिले जिनके नाम 355 नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर व क्लिनिक संचालित हो रहे हैं। सभी ने पूर्णकालिक के रूप में अपना पंजीकरण कराया है। किसी ने सात, तो कई के नाम पर पांच-पांच अस्पताल पंजीकृत हैं। नियमानुसार एक डॉक्टर पूर्णकालिक रूप में एक ही नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर या क्लिनिक में पंजीकरण करा सकता है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?