Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 5 November, 2024 (Tuesday, 7:08pm)IST
शाहपुर/गोरखपुर: शाहपुर थानाक्षेत्र के गीता वाटिका के पास रविवार की रात 11:30 बजे एक अनियंत्रित फार्च्यूनर कार ने मैजिक और बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर के बद फार्च्यूनर लेकर भाग रहे चालक ने कौवाबाग रेलवे कॉलोनी की चहरदीवारी में टक्कर मार दी और उसके बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि कार संगम चौराहा निवासी कैबिनेट मंत्री के परिवार की है। पुलिस ने फार्च्यूनर को चौकी पर खड़ी कराया लेकिन बाद में दोनों पक्ष समझौता कर अपने-अपने वाहन ले गए।
शाहपुर इलाके के गीता वाटिका निवासी अमन के मकान में डीजे की दुकान हैं। उनकी मैजिक गाड़ी रविवार की रात 11:30 बजे दुकान के सामने खड़ी थी। आरोप है कि रात में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने मैजिक में टक्कर मार दी। आवाज सुनकर लोगों के साथ वह फॉर्च्यूनर का पीछा करने लगे तो चालक ने भागते समय कौवाबाग पुलिस चौकी के पास एक बोलेरो में टक्कर मार दी। उसके बाद कौवाबाग अंडरपास के पास फॉर्च्यूनर रेलवे की चाहरदिवारी में टकराकर रुक गई। चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को खींच कर चौकी पर ले आई। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई थी। दोनों पक्ष समझौता कर लिया हैं। पूर्व सांसद प्रवीण निषाद ने बताया कि रविवार की रात चालक को रेलवे स्टेशन भेजा था। फार्च्यूनर त किसी गाड़ी में ठोकर लगने से लोगों ने चालक को दौड़ा लिया। चालक डर गया था।