वीरेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्टर
Nh 24 राजमार्ग पर स्थित मनिकौरा चौराहे पर तेज गति से गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रक ने बाइक सवार को अपने आवेश में ले लिया जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चलें कि मंगलवार को सुबह 11:30 बजे के लगभग अमन चौधरी पुत्र सत्य प्रकाश चौधरी 26 वर्षीय निवासी मुड़िला थाना पुरंदरपुर अपनी निजी बाइक से मनिकौरा पेट्रोल पंप से तेल भराकर वापस घर जा रहा था। अभी वह मनिकौरा चौराहे के मोड़ पर पहुचा था। तब तक नौतनवा से गोरखपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक गाड़ी नंबर यूपी53/BT/3381 मोटरसाइकिल सवार अमन चौधरी को अपने चपेट में ले लिया। जिससे अमन चौधरी की तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गई। और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुरंदरपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई
