Reported by: Up Times Live Team
Updated: 9 December, 2024 (Monday, 5:02pm)IST
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की हत्या में फरार मुख्य आरोपी सहित दो नामजद वांछितों को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने दोनों को शिवकुटी क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन से चंद घंटे पहले अधिवक्ताओं ने मेयोहाल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। गुड्डू शुक्ला की हत्या में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। सीएम के आने से पहले अधिवक्ताओं के चक्काजाम से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी। पुलिस आयुक्त व मंडलायुक्त तक अधिवक्ताओं को समझाने पहुंच गए थे पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने तीन दिन के गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया था।
बीते 17 नवंबर की रात सलोरी में सिंचाई विभाग के ठेकेदार से विवाद के बाद कुछ लोगों ने अधिवक्ता गुड्डू शुक्ला पर जानलेवा हमला किया था। चार दिन बाद 21 नवंबर को मेदांता अस्पताल लखनऊ में इलाज के दौरान गुड्डू शुक्ला की मौत हो गई थी। पुलिस ने अधिवक्ता की मौत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि मुख्य आरोपी अतुल सिंह और अजय यादव आरोपी फरार चल रहे थे। इसके विरोध में लगभग तीन सप्ताह से अधिवक्ता आंदोलन कर रहे थे।
अधिवक्ताओं की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने आरोपी अतुल सिंह और अजय यादव पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया। हालांकि जिला अधिवक्ता संघ गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ा रहा। पुलिस ने रविवार रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी अतुल सिंह और अजय यादव को शिवकुटी क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।